Next Story
Newszop

कोरबा : एसईसीएल क्वाटर व विद्यालय में गंदा पानी सप्लाई, सांसद प्रतिनिधि ने सब एरिया मैनेजर से की शिकायत

Send Push

image

कोरबा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रजगामार में एसईसीएल क्वाटर और विद्यालय में गंदा पानी सप्लाई की समस्या से जूझ रहे निवासियों की समस्या को सांसद प्रतिनिधि दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर के सामने उठाया है।

दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर को आज शनिवार काे एक पत्र लिखकर बताया कि रजगामार कालोनी और विद्यालय में पाइप लाइन के द्वारा गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसमें मिट्टी, कचरा और अन्य अशुद्धियां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि गंदा पानी पीने से निवासियों में कई प्रकार के रोग पनप रहे हैं और वृद्धजनों को पेट संबंधी समस्या उत्पन्न हो रही है।

दीप चंद केशरवानी ने सब एरिया मैनेजर से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और गंदे पानी की आपूर्ति को ठीक करवाएं। उन्होंने यह भी मांग की है कि पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसा न हो।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now