कावासाकी फ्रंटेल पहली बार पहुंची फाइनल में, अल-नासर को 3-2 से दी मात
जेद्दाह, 1 मई . एशियन चैंपियंस लीग एलाइट के सेमीफाइनल में बुधवार देर रात एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब जापानी क्लब कावासाकी फ्रंटेल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल-नासर को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. सऊदी प्रो लीग की इस महंगी टीम को उस वक्त झटका लगा जब यूटो ओजेकी और अकीहिरो इएनागा ने गोल दागे. हालांकि सादियो माने और ऐमान याह्या ने अल-नासर के लिए वापसी की कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
शानदार शुरुआत के साथ कावासाकी ने पकड़ी पकड़
कतर की अल-सद को क्वार्टरफाइनल में हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी कावासाकी फ्रंटेल ने सेमीफाइनल में भी तेज शुरुआत की. मैच के 10वें मिनट में तत्सुया इटो ने शानदार वॉली के जरिए गोल दागा और कावासाकी को 1-0 की बढ़त दिलाई.
माने ने दिलाई उम्मीद, लेकिन पहले हाफ में ही फिर पिछड़ी अल-नासर
28वें मिनट में सादियो माने ने रोनाल्डो की टीम को बराबरी दिलाई. उनका शॉट जापानी डिफेंडर मारुयामा के कंधे से हल्का डिफ्लेक्ट होकर गोल में गया. इसके बाद रोनाल्डो ने हेडर और ओवरहेड किक से गोल की कोशिशें कीं लेकिन सफलता नहीं मिली. पहले हाफ के खत्म होने से चार मिनट पहले इटो की तेज दौड़ और शॉट पर बेंटो ने बचाव किया लेकिन ओजेकी ने रिबाउंड पर गोल दाग दिया.
दूसरे हाफ में इएनागा का गोल बना निर्णायक
दूसरे हाफ में अल-नासर ने वापसी की कोशिशें तेज कीं, लेकिन 76वें मिनट में कावासाकी के सब्स्टीट्यूट एरिसन ने शानदार मूव बनाते हुए इएनागा को पास दिया, जिन्होंने तीसरा गोल दागा. 87वें मिनट में ऐमान याह्या ने दूर से गोल कर स्कोर 3-2 किया और रोमांच भर दिया.
रोनाल्डो की कोशिशें नाकाम, कावासाकी ने रचा इतिहास
आखिरी पलों में रोनाल्डो ने दो बार गोल करने की कोशिश की लेकिन जापानी गोलकीपर यामागुची ने शानदार बचाव किया. इसके साथ ही कावासाकी फ्रंटेल ने इतिहास रचते हुए पहली बार एशियन चैंपियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई.
—————
दुबे
You may also like
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसरन के अलावा इन 3 जगह भी आतंकियों ने बनाया था हमले का प्लान, गिरफ्तार किए गए ओवर ग्राउंड वर्कर ने किया खुलासा
भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को मिली बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई वापसी की डेडलाइन..
Video: हवस ऐसी कि रेलवे स्टेशन पर ही चादर ओढ़ कर सोया कपल करने लगा अश्लील हरकतें, लोग बोले-ये क्या हो रहा है भाई
दिल्ली-जयपुर-मुंबई के किसानो की ज़िन्दगी मे आएगा बड़ा बदलाव, NE-4C हाईवे से जुड़ेगा देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे 〥
अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री दिलावर का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा! VDO और स्वच्छता प्रभारी को निलंबित करने के आदेश