रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर दरगार कमिटि की ओर से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को आमंत्रित किया गया।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए उपायुक्त ने कहा कि उर्स गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। जिले के हजारों लोग हर वर्ष इसमें शामिल होते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों से अपील की गयी कि वे अमन-चैन और भाईचारे के माहौल में उर्स में शामिल होकर इस परंपरा मजबूत बनाएं।
इस अवसर पर दरगाह कमिटि सदर अध्यक्ष मो अयुब गद्दी, महासचिव मो जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उपसचित जुल्फिकार अली भुट्टो, मीडिया प्रभारी शाहिद खान और समीर हेज़ाजी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में