रांची, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग में बुधवार को हर्ष उल्लास के साथ कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली मनाई गई. श्रद्धालूओं के श्रद्धाभाव से जलाई गई द्वीप से पूरा मंदीर परिसर जगमग हो उठा. इसके अलावे प्रणामी सेवा धाम में स्थित गौशाला में भी विशेष गौ सेवा का आयोजन हुआ. भक्तों ने गौमाताओं को चारा खिलाया और सेवा का पुण्य अर्जित किया.
पूरे मंदिर परिसर में दीप जलाई गई. भगवान राधा-कृष्ण. की प्रतिमूर्ति के समक्ष दीप जलाकर आकृषक जगमग से सजाया गया. इस दौरान सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखी. सभी भगवान के दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़ पड़े. चारों ओर राधे कृष्ण के जयघोष और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियों से माहौल भक्तिमय हो उठा.
राधा कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसमें फूलों, वस्त्रों एवं आभूषणों से भगवान का मनोहारी स्वरूप सजाया गया था. संध्या आरती में 101 घी के दीपक प्रज्वलित किया गया. जिससे पूरा वातावरण दीपमालाओं की उज्ज्वल आभा से आलोकित हो उठा. दीपों की रोशनी में देव दीपावली का दृश्य अत्यंत मनमोहक एवं आध्यात्मिक अनुभूति करा रहा था.
मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना, भोग अर्पण और आरती संपन्न कराई. भगवान को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों- खीर, पूड़ी, लड्डू, पंचामृत एवं फल मिष्ठान का भोग लगाया गया. इसके बाद भक्तजनों के हरे कृष्ण, राधे श्याम जैसे मधुर भजनों ने वहां मौजूद श्रद्धालूओं को झूमने को विवश कर दिया. भजन सुनकर सभी भावविभोर हो उठे.
कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों, सेवादारों और बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

Gold Rate Today: दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में 6 नवंबर को इतनी हो गई 24 और 22 कैरेट सोने की कीमतें

पत्नी केˈ कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…﹒

हिंदुओं को लौटाया अब सिखों का फूलों से स्वागत... शहबाज ने प्रकाश पर्व पर कर दी नापाक हरकत, पाकिस्तानी हिंदू ने जमकर सुनाया

भारत का लैटिन अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर, पेरू और चिली से समझौते पर बैठकें हुईं

खरगे और प्रियंका ने बिहार के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की




