रांची, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो sunday को रिम्स पहुंचे. बीते दिनों बुंडू जन आक्रोश रैली में शामिल होने के दौरान हुए सड़क हादसे में घायल आदिवासी ग्रामीणों से मुलाकात की. घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से मिलकर उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही.
देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद है. रैली में शामिल होने निकले ग्रामीण अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन रास्ते में यह त्रासदी घटित हुई. यह अनहोनी थी. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से सभी मृतक परिवारों को उचित मुआवजा देने और घायलों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने की मांग की.
गौरतलब है कि बुंडू के पास एनएच-33 पर गोसाईडीह के समीप हुए इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. और कई घायल हैं. जिनका रिम्स में इलाज चल रहा हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

दिल्ली में भूत बनकर निकली महिला, वायरल वीडियो देख लोगों ने कह दी ये बात

विदेशीˈ औरत देख, डोल गया युवक का दिल, कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…﹒

सिद्ध चक्र विधान की ओर से रामगढ़ जिनालय में बह रही है भक्ति की लहर

इतिहास के पन्नों में 04 नवंबर : 1947 में मेजर सोमनाथ शर्मा को मरणोपरांत भारत का पहला परमवीर चक्र प्रदान किया गया

क्याˈ आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके फायदे भी जान लीजिए﹒




