हल्द्वानी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी टेंपो ट्रेवलर का संचालन अब काठगोदाम डिपो से होगा। देर रात सामने आई इस जानकारी के संबंध में बताया जा रहा है कि दो जगहों से संचालित किए जाने के चलते मुख्यालय सूचना देने में परेशानी आ रही है। निगम की ओर से काठगोदाम और हल्दानी डिपो को चार-चार और भवाली डिपो दो दो टेंपो ट्रेवलर उपलब्ध कराई गई हैं।
केंद्र प्रभारी काठगोदाम डिपो रघुवीर चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी डिपो से संचालित टेंपो ट्रेवलर का अब काठगेदाम डिपो से संचालन होगा। दो जगह से संचालन होने से निगम के अधिकारियों को मुख्यालय सूचना देने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंडलीय प्रबंधन ने हल्द्वानी डिपो से संचालित चार टेंपो ट्रेवलर को भी काठगोदाम डिपो से संचालित करने का आदेश जारी किया है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
कोलकाता में फर्जी बैंक वेबसाइट बनाकर करोड़ों की साइबर ठगी, गैजेट्स और नकदी समेत चार गिरफ्तार
दो दिन सेˈ भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
जयपुर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
हरदाेई में आरओ और एआरओ की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ करार किया