Next Story
Newszop

मप्रः ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता पर दो दिवसीय कार्यशाला 17-18 जुलाई को भोपाल में

Send Push

भोपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता पर जागरूकता बढ़ाने के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 17 एवं 18 जुलाई को निर्माण भवन, कॉन्फ्रेंस हॉल, भोपाल में आयोजित की जायेगी। कार्यशाला का प्रारंभिक सत्र 17 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगा। कार्यशाला में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के सर्टिफाइड मास्टर ट्रेनर राणाप्रताप पोद्दार एवं आर्किटेक्ट जे.के. व्यास द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा बुधवार की जानकारी दी गई है कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता की संरचना, उद्देश्य एवं अनुपालन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना है। साथ ही भवन क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों, इंजीनियरों एवं वास्तुकारों को ऊर्जा दक्ष एवं पर्यावरणीय रूप से उत्तरदायी भवन निर्माण के लिये प्रशिक्षित करना भी प्रमुख लक्ष्य है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को यह समझने में सहायता मिलेगी कि वे कैसे अपने आगामी भवन निर्माण कार्यों में ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता के प्रावधानों को अपनाकर ऊर्जा दक्षता, जल प्रबंधन, अपशिष्ट नियंत्रण तथा बेहतर इनडोर पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को समाहित कर सकते हैं।

कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार द्वारा पारित ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक राज्य में एक राज्य नामित एजेंसी की नियुक्ति की जाती है। मध्य प्रदेश में यह भूमिका मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम को दी गई है, जो राज्य में ऊर्जा दक्षता से जुड़ी नीतियों के क्रियान्वयन, जागरूकता निर्माण एवं निगरानी का दायित्व निभाता है। ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के निर्देशानुसार, ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता से जुड़े विभिन्न हितधारकों के लिए ऑनलाइन और भौतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के नामांकित अधिकारियों के लिए यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now