पलवल, 27 जून (Udaipur Kiran) । जिला सचिवालय स्थित सभागार में शुक्रवार को लगाए गए समाधान शिविर में अपनी पेंशन बनवाने के लिए आवेदन करने आए दृष्टिबाधित विद्यार्थी सुमित को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से मौके पर ही डिजिटल अलार्म छड़ी उपलब्ध करवाकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बड़ी राहत पहुंचाई।
इसके अलावा सुमित की पेंशन संबंधी कार्रवाई जल्द करने के साथ-साथ स्पेशल मोबाइल भी उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं हथीन के गांव कोट निवासी रसीदन की भी मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन बनवाकर सरकार की योजना का लाभ दिया। इस अवसर पर लाभपात्र जनों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ समेत प्रशासन के कार्य की सराहना की।
उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इन शिविरों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समय निर्धारित करते हुए निवारण करवाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से इन समाधान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं को निवारण करवाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इन समाधान शिविरों की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं, इसलिए अधिकारी समाधान शिविरों में आने वाली शिकायत को लेकर लापरवाही न करें। इन शिकायतों का जल्द से जल्द निवारण करवाकर प्रकोष्ठ पोर्टल पर भी अपडेट करें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि समाधान शिविर में अवैध कब्जा, बिजली संबंधित, पेंशन, फैमिली आईडी व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित 14 शिकायतें आईं, इनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। वहीं लंबित शिकायतों का भी जल्द से जल्द निवारण करवाने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार और डीएसपी अनिल कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग