Next Story
Newszop

बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी , कोबरा जवान घायल

Send Push

रांची/बोकारो, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों का आज आमना-सामना होते ही मुठभेड़ शुरू हो गई ।फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

बताया गया है कि मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है। मुठभेड़ में झारखंड का कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी (25 लाख का इनामी) को भी गोली लगने की सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि झुमरा और लुगू पहाड़ी के बीच मुठभेड़ हुई है। अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। नेटवर्क की कमी होने की वजह से सारी सूचना पहुंचने में देर हो रही है। सर्च अभियान के बाद ही मुठभेड़ की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया जा सकता है। यह मुठभेड़ उसी पहाड़ पर हो रही है, जहां अप्रैल में एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित आठ को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now