वाराणसी,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शनिवार को बैडमिंटन खेल में विद्यार्थियोंं ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग और पुरुष वर्ग में शिक्षा संकाय की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जबकि मानविकी संकाय एवं नरेंद्र देव छात्रावास (पुरुष /महिला) की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने की। मेडल वितरण संकाय अध्यक्ष समाज विज्ञान संकाय प्रोफेसर रेखा ने किया। इस अवसर पर प्रो. रेखा ने कहा कि जीत मीठी होती है लेकिन हारने में मिलने वाले सबक अनमोल होते हैं। प्रतियोगिता में ऑफिसियल की भूमिका अमित कुमार, वैश्विक राज सिंह तथा अंकुर सिंह ने निभाई। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी (कुलपति) कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार तथा सचिव डॉ नवरत्न सिंह ने बधाई देकर प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता का अंतिम मैच 31 अगस्त को साइकिल ऑन सन्डे पूर्वांह दस बजे से होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अभिनेता विपिन शर्मा का विदेश में बजा डंका, हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए मिला अवॉर्ड
जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी : मौलाना रजवी
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण