पूर्वी चंपारण,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी के छतौनी थाना पुलिस द्धारा बीते दिनो वाहन जांच के दौरान दंपत्ति से बदसलूकी और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ चंपारण रेंज के डीआईजी हरि किशोर राय ने बड़ी कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो की जांच और पीड़ित दंपति से पूछताछ के बाद डीआईजी ने छतौनी थाना के थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार,अपर थानाध्यक्ष एसआई आरिफ हुसैन,एसआई इंद्रकांत कुमार और एसआई मोहिनी कुमारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही होमगार्ड जवान सुरेंद्र साह का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा जिला समादेष्टा होमगार्ड, मोतिहारी को भेज दी है।
उल्लेखनीय है,कि बीते रविवार की रात छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियो ने भितहां बनकट निवासी बाइक सवार पिंटू कुमार और उनकी पत्नी अनुराधा कुमारी को बुरी घसीट कर मारपीट करते हुए अपनी गाडी में बैठाया था, जिसका वीडियो स्थानीय लोगो ने बनाकर वायरल कर दिया। जिससे पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया था।
जांच में यह सामने आया है,कि वाहन जांच के दौरान पीड़ित दंपति को अंधेरे में खड़ी पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की थी। हालांकि बाइक आगे निकल जाने से आगबबूला पुलिसकर्मियों ने दम्पति को डंडा का भय दिखाते पहले आईकार्ड मांगा। इसी दौरान पीड़ित पिन्टू ने उनसे अपना गुनाह पूछा तो पुलिसकर्मी और भड़क गए, और उनके साथ मारपीट करने लगे।
पति को पिटता दिख बचाने गयी महिला अनुराधा के साथ पुरूष पुलिसकर्मियो ने धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे। शोर-गुल सुनने के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने पहुंचे तो मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष के सामने उनलोगो के साथ भी बदसलूकी की गई। पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया,जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जिसके बाद लोग आक्रोशित होकर कारवाई की मांग करने लगे।
हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआई अनुज कुमार को निलंबित कर घटना की जांच करने का जिम्मा सदर डीएसपी को दिया।इसी बीच डीआईजी ने पूरे मामले की स्वयं जांच करते हुए सभी दोषी पुलिकर्मियो पर कारवाई की है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
बीमारियों का काल कही जाती हैं ये सब्जियां इनकाˈ सेवन करने से होता है शरीर में कमाल का बदलाव
1972 ओलंपिक हॉकी टीम के सदस्य डॉ वेस पैस का निधन, केएसएलटीए ने जताया शोक
भारत में कृषि संस्कृति के जनक हैं भगवान श्री बलराम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लखनऊ और पूर्वांचल के बीच बनेगी नई 6-लेन लिंक रोड, कनेक्टिविटी होगी शानदार
एससीओ चीन-यूएई आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के लिए नए अवसर लाता है : नासिर सिदी