शिमला, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश के बीच सड़क हादसा हो गया। नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे हादसे में 44 से अधिक सवारियां घायल हो गईं। यह हादसा गोलाजमाला के पास हुआ, जहां सरकाघाट डिपो की बस फिसलन भरी सड़क पर संतुलन खो बैठी और पलट गई।
घायलों को तुरंत लोगों की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित भी रहा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस हादसे की जांच की जा रही है और घायलों को हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है।
जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सड़क फिसलन भरी हो गई थी। इससे ड्राइवर को बस पर नियंत्रण बनाए रखना मुश्किल हो गया। बस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में डॉक्टरों की अतिरिक्त टीम तैनात कर दी गई।
इसी बीच भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सोलन जिला में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कुमारहट्टी गलयाना और पानी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-05 (एनएच-05) को ऊपरी दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यात्री अब समलेच सुरंग के माध्यम से गंतव्य की ओर जा रहे हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सावधानी से वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।
————————-
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Bengaluru Stampede Case : पुलिस भगवान या जादूगर नहीं जो…बेंगलुरु भगदड़ मामले में ट्रिब्यूनल ने आरसीबी को ठहराया जिम्मेदार, आईपीएस विकास कुमार का निलंबन रद्द
झारखंड में 'हूल दिवस' पर बवाल में दो लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
इस देश में सभी संप्रदाय के लोगों को रहने का अधिकार है : मनोज झा
भारतीय नौसेना को स्वदेशी युद्धपोत 'उदयगिरि' की सौगात
डिजिटल इंडिया के 10 साल : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार के दावों पर उठाए सवाल