ऊना, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ऊना की फ्रेंड्स कालोनी निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी राकेश सूरज और वरिष्ठ पत्रकार राजेश डढवाल की माता लीला देवी (80) का शनिवार शाम निधन हो गया है। बीते कई वर्षों से वयोवृद्ध लीला देवी विभिन्न बीमारियों से जूझ रहीं थी। बीमारियों से लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार शनिवार शाम उन्होंने जालन्धर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जीवन के अंतिम क्षणों तक उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में भी अपनी जीवन शैली को सादा और प्रेरणादायक रखा। परिवार में मौजूद तीन बेटों सहित दो बेटियों को भी उन्होंने हमेशा पीड़ित मानवता की सहायता में लिए प्रेरित किया।
अपने जीवन काल उन्होंने सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त रहे पति सुखदेव सिंह संग कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को परवरिश दी बल्कि संस्कारों से भी ओत प्रोत किया। पति के निधन के बाद भी बच्चों को बेहतर शिक्षा दीक्षा से जोड़े रखा और उनका मनोबल नहीं टूटने दिया। लीला देवी की मृत्यु से संपूर्ण परिवार शोक ग्रस्त है। जबकि उनके निधन के बाद बीते रोज रविवार को अंतिम संस्कार ऊना स्वर्गधाम में किया गया, यहां पर मुखाग्नि उनके बेटे अशोक, राकेश सूरज, राजेश डढवाल सहित परिवार सदस्यों ने दी है। उनके निधन पर प्रेस क्लब ऊना, व्यापार मंडल ऊना सहित बुद्धिजीवी वर्ग ने शोक व्यक्त किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
PPF से सिर्फ सेविंगˈ नहीं अब बनाएं करोड़ों की संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर ओवैसी और मैकडॉनल्ड्स पर दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में क्या बोला
International Tiger Day: मां ने मरने के लिए छोड़ा, इंसानों संग पली-बढ़ी..बाघिन की कुत्ते ने ले ली जान
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत, जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे
गाजा में भोजन की तलाश कर रहे फलस्तीनियों पर इजरायल ने की बमबारी! गर्भवती महिला समेत 78 लोगों की मौत