धमतरी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षक साझा मंच जिला धमतरी ने युक्तियुक्तकरण में विसंगतियों एवं अभ्यावेदनों का निराकरण नहीं होने के कारण 23 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। शिक्षकों ने कंपोजिट बिल्डिंग के सामने बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पदाधिकारियों ने आपसी चर्चा के बाद आगामी सोमवार को जिले के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है । पुलिस प्रशासन द्वारा शिक्षकों को रोकने के बेरिकेटस लगाकर बल तैनात किया गया था, इसके बावजूद सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दूसरी गेट से शिक्षक दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों में पहुंचे। कंपोजिट बिल्डिंग के सामने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने युक्तियुक्तकरण में अनियमितता को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले चर्चा के लिए पहुंचे। इनके सामने ही जमकर नारेबाजी कर शिक्षकों ने इन्हें खरी खोटी सुनाई। इसके बाद कलेक्टर से चर्चा की जिद्द लेकर शिक्षक जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद पांच सदस्यीय टीम बनाकर कलेक्टर से मिलने गए। जहां कलेक्टर से इनकी मुलाकात नहीं हो पाई।
जिला संचालक डा भूषण लाल चंद्राकर ने बताया कि जिले में युक्तियुक्तकरण में बहुत सारी विसंगतियां हुई है। हायर सेकेंडरी स्कूल में एक विषय के पांच काल खंड होते है। युक्तियुक्तकरण में नियम है कि दो व्याख्याता रखा जाएं, लेकिन इस नियम को पूरे जिले में लागू न कर केवल 22 स्कूलों में लागू किया गया है। बाकी स्कूलों में लागू नहीं किया गया। जिसके कारण से जिले के व्याख्याता को गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदाबाजार जिला में पदस्थ किया गया है। जबकि धमतरी जिले में व्याख्याता की पहले से कमी है। अमित महोबे ने बताया कि कलेक्टर वीसी से निकलकर चले गए। उनसे चर्चा नहीं हुई। शिक्षकों की कही सुनवाई नहीं होने से सभी आक्रोशित है। बैठक कर आगामी सोमवार को जिले के स्कूलों को बंद करने पर चर्चा हुई है।
छत्तीसगढ़ ब्लाक टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा नगरी ने आरोप लगाया कि धमतरी जिले में काउंसलिंग के पहले अतिशेष व्याख्याताओं की सूची जारी की गई थी। जिसमें 67 नाम थे, समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सहित अभी अधिकारियों के हस्ताक्षर थे, लेकिन काउंसलिंग के दिन डीईओ के द्वारा नया सूची जारी किया गया। जिसमें 20 लोगों का नाम हटा दिया गया। आखिर किन कारणों से 20 लोगों का युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को सूची से हटा दिए।कुरूद ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरी के व्याख्याता योगेश बघेल ने बताया कि वर्तमान में विभाग की ओर से एमएड कर रहे हैं। एससीईआरटी का नियम है कि जो एमएड कर रहे उनका स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर इन्हें हाईस्कूल बोराई भेजा गया है। सकरी स्कूल में दर्ज संख्या 261 है। जिसमें दो अंग्रेजी के लिए स्वीकृत पद है। जिसमें इन्हें अतिशेष बताया गया है। वहीं डोमा स्कूल में 234 दर्ज संख्या में अंग्रेजी के दो शिक्षक कार्यरत है। हायर सेकेंडरी स्कूल अकलाडोंगरी की दर्ज संख्या 134 एवं खरतुली की दर्ज संख्या 202 है। इन दोनों स्कूल में अंग्रेजी का एक पद स्वीकृत है। लेकिन यहां अंग्रेजी के दो – दो शिक्षकों को पदस्थ किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
2 ˏ का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा, दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
15 ˏ लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
आटे ˏ को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
सफेद ˏ दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम