जम्मू, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक युधवीर सेठी ने जम्मू के पुरानी मंडी स्थित ऐतिहासिक राम मंदिर से पवित्र रूद्र गंगा यात्रा को विधिवत रूप से रवाना किया। यह आध्यात्मिक यात्रा डोडा जिले के देसा में स्थित मां चंडी माता मंदिर तक जाएगी। धार्मिक वातावरण से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में महंत रमेश्वर दास, महंत राजेश बिट्टू, डॉ. दारा सिंह, आयोजन समिति अध्यक्ष सतीश वजीर, सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष सुनीत सिंह ठाकुर, मुख्य आयोजक हरी सिंह ठाकुर, महंत बालकृष्ण नाथ, यात्रा प्रधान हरि दत्त सिंह समेत अनेक संत-महात्मा और श्रद्धालु उपस्थित रहे। यात्रा को रवाना करते हुए युधवीर सेठी ने कहा कि रूद्र गंगा यात्रा क्षेत्र की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं न केवल आस्था को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवित रखती हैं।
भाजपा नेता ने केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में सनातन संस्कृति को नई ऊर्जा मिली है, और रूद्र गंगा यात्रा इसका स्पष्ट प्रमाण है। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सतीश वज़ीर ने यात्रा के विवरण साझा करते हुए बताया कि यह यात्रा कठुआ के पंच नारायण मंदिर से प्रारंभ हुई है और उधमपुर, गीता भवन, बटोटे, डोडा और ब्रह्म घाट जैसे पवित्र स्थलों से होती हुई रूद्र गंगा भवन पहुंचेगी। यात्रा का समापन गुरु पूर्णिमा पर हवन, स्नान और यज्ञ के साथ होगा।
वज़ीर ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रूद्र गंगा को मोक्ष और पवित्रता का उद्गम माना जाता है। यहां श्रद्धालु अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और अन्य कर्मकांड करते हैं, जैसे गया में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि रूद्र गंगा में स्नान करने से सारे पाप मिटते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कार्यक्रम का समापन मां चंडी और भगवान शिव के जयघोष और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिससे वातावरण भक्तिभाव और दिव्यता से भर गया। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर गहरा उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए सिर्फ 1 दस्तावेज की जरूरत, हेल्पलाइन नंबर जारी
जनता की मांग है कि बैलेट पेपर से हों चुनाव : चंद्रशेखर आजाद
एमपी: उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज
हिमाचल प्रदेश: बाढ़ से हुए नुकसान पर बोले जयराम ठाकुर, केंद्र से आएगी मदद
बिहार में अपराधियों का राजद से कनेक्शन : राजू कुमार सिंह