जयपुर (Udaipur Kiran News). बाड़मेर पुलिस ने खेताराम हत्याकांड के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. Superintendent of Police नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने मुख्य आरोपी मांगाराम उर्फ मांगीलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.
एसपी मीणा ने बताया कि 17 सितंबर को सरणू में खेताराम की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हमले में उनके साथी हरलाल उर्फ हरखाराम और वीरेंद्र भी धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मीणा खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. मौके पर एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वॉड की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया.
पुलिस ने अतिरिक्त Superintendent of Police जसराम बोस, सीओ सुखाराम बिश्नोई, एसएचओ सदर सुमर सिंह और डीएसटी प्रभारी प्रेमाराम के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया. लगातार दबिश के बाद आरोपी मांगाराम को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था और उसकी तलाश बाड़मेर, Gujarat, Maharashtra से लेकर बेंगलुरु तक की गई.
क्या हुआ था उस दिन
17 सितंबर की रात खेताराम अपने साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे. इस दौरान पुरानी रंजिश के चलते चंपालाल, ओमप्रकाश, मांगाराम और अन्य साथियों ने स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया. गाड़ी रुकवाकर धारदार हथियारों से हमला किया गया. हमले में खेताराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि हरलाल गंभीर रूप से घायल होकर जोधपुर रेफर किया गया.
पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल Haryana नम्बर की स्कॉर्पियो पहले ही जब्त कर ली गई थी. फिलहाल फरार आरोपियों चंपालाल, ओमप्रकाश और अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है.
You may also like
झूमर की तरह लटकते पेट को` कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े
NEET में शानदार नंबर लाई, बनने` वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
जीएसटी दरों में कटौती आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम : मंत्री तोमर
धोखा देने वालों को क्यों बोलते` हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह
Asia Cup Super 4 Scenario: भारत फाइनल में... पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किससे होगी खिताबी जंग, समीकरण समझ लीजिए