जींद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जींद के सफीदों में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले में आरोपी के साथ जींद सीआईए पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश को घुटने पर गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
आरोपी की पहचान करनाल जिले के असंध क्षेत्र के जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। मुठभेड़ में सीआईए पुलिस भी बाल-बाल बच गई।
जींद सीआईए स्टाफ पुलिस इंचार्ज अनूप को सूचना मिली थी कि सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास शर्माा की हत्या के मामले में आरोपी प्रदीप नरवाना इलाके में देखा गया है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने आरोपी को ट्रैक करना शुरू कर दिया।
नरवाना रेलवे पुल के नजदीक सीआईए पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। पुलिस से घिरा देख आरोपी प्रदीप ने पुलिस की तरफ फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली दागी।
इसमें एक गोली आरोपी की टांग में जा लगी। इसके बाद उसे काबू कर लिया और उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल बरामद कर ली। आरोपी को उपचार के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में उसकी पहचान असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप के रूप में हुई है।
24 जुलाई रात को सफीदों के निजी अस्पताल संचालक डा. विकास की फार्च्यूनर सवार लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। जबकि हमले में निजी अस्पताल संचालक डा. अनिल तथा उसका साढू यशपाल भी घायल हो गए थे। हालांकि पुलिस ने डा. अनिल उसके साढू यशपाल को नामजद कर आठ अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया हुआ है।
पुलिस ने विकास की गाड़ी के पीछे लगी गाड़ी की पहचान की तो जयसिंहपुरा निवासी प्रदीप की मिली। तभी से प्रदीप की ट्रैकिंग पुलिस कर रही थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पर दबाव बना हुआ था। रविवार शाम को हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस घायल आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
एफ1 बेल्जियम ग्रां प्री 2025: बारिश के कारण देर से शुरू हुई रेस में पियास्त्री ने दर्ज की शानदार जीत
मैच ड्रॉ ही कर लो...जडेजा और सुंदर ने बेन स्टोक्स को किया इनकार, तो गुस्से से भडक उठा अंग्रेज देने लगा गालीयां, Video
Weather update: राजस्थान में आज से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
अमेरिका और यूरोपीय संघ ट्रेड डील पर हुए राज़ी, अब इतना फ़ीसदी लगेगा टैरिफ़
पेट साफ करने का आसान उपाय: एक्यूप्रेशर तकनीक से पाएं राहत