मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना पड़री क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 4 मई को एक महिला ने थाना पड़री में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नामजद अभियुक्त उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पड़री को तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त मिथुन कुमार पुत्र स्व. छोटे लाल निवासी कठिनई थाना पड़री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य