रांची, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के स्थाई आमंत्रित सदस्य और झारखंड प्रभारी के. राजू दो दिवसीय प्रवास पर नौ जुलाई को यहां आएंगे। वे सीधे देवघर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे यहां से अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे।
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने शनिवार को बताया कि इसके बाद के. राजू सड़क मार्ग से गोड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे झारखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित गोड्डा, साहेबगंज और पाकुड़ जिले के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक मंडल अध्यक्ष के अलावा जिला अध्यक्ष और जिला पर्यवेक्षक और जिला प्रशिक्षकों के साथ होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव भी शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के बाद के राजू गोड्डा से गिरिडीह के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे 10 जुलाई को गिरिडीह में नवनिर्मित जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और रांची के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे कांग्रेस के विधायकों की बैठक में शामिल होंगे। बाद में वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ताजिए में की सेहराबंदी