जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर के रामगंज क्षेत्र के पहाड़गंज मोहल्ले में शनिवार रात दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है। सूचना मिलते ही रामगंज थाने से पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा। गलियों में पत्थर बिखरे मिले, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई। हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया और रात करीब एक बजे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। मौके से दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
रामगंज थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी, कबसे होगा लागू? जानिए
गुरुग्राम: सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को निशुल्क मिलेंगी रोडवेज बसें, सीट बुक करा लें
दुर्गा महादेव मंदिर में अखंड हरि-कीर्तन छह अगस्त से
बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी , कोबरा जवान घायल
तनाव दूर करें और शरीर बनाएं मजबूत, जानिए पूर्वोत्तानासन करने का आसान तरीका