सोनीपत, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिला प्रशासन ने मंगलवार को खरखौदा क्षेत्र के गांव
जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही 10 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की टीम ने की।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी के साथ अवैध
रूप से तैयार की गई 10 दुकानों और 6 डीपीसी स्तर तक निर्माणाधीन दुकानों को प्रशासन
ने तोड़ दिया। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर एसएमडीए द्वारा यह अभियान चलाया
जा रहा है ताकि अवैध निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही रोका जा सके। जिला नगर योजनाकार
नीलम शर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार अवैध निर्माणों पर निगरानी और जांच कर रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि वहां सरकार
द्वारा सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं।
ऐसे निवेश से लोगों की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। एसएमडीए ने यह भी बताया कि नागरिक कॉलोनियों
की स्वीकृति और अन्य संबंधित जानकारी के लिए प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12, सोनीपत
में संपर्क कर सकते हैं। तोड़फोड़ की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ खरखौदा सुरेन्द्र
आर्य, एसएमडीए प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी` कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और` बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन` में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत