हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शांतिकुंज के सैकड़ों साधकों ने अपनी नवरात्रि साधना अनुष्ठान की पूर्णाहुति के उपरांत गंगा सफाई हेतु सेवाकार्य में भाग लिया. साधकों ने भागीरथी बिंदु पर स्थित घाट नंबर 1 से लेकर घाट नंबर 20 तक के क्षेत्र को सात सेक्टरों में विभाजित कर व्यापक सफाई अभियान चलाया. यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया.
इस सेवा कार्य में दो वर्ष के बालक से लेकर 85 वर्षीय युवा हृदय साधकों तक ने तन, मन, धन से भागीदारी की और गंगा मैया की सेवा में पसीना बहाया. सभी ने कचरे को मोती की तरह चुन-चुनकर एकत्रित किया. इस दौरान निकाले गए कई टन कचरे को नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से निस्तारण हेतु भेजा गया.
शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि यह सफाई अभियान पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. यह अभियान सफाई के साथ-साथ आस्था और कर्तव्य का प्रतीक भी है. शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि सभी जन गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेदारी समझें और सक्रिय भागीदारी निभाएं.
शांतिकुंज के इस सेवा अभियान में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात सभी साधकों ने सामूहिक रूप से गंगा आरती कर मां गंगा से स्वच्छता एवं सेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
ब्लड प्रेशर: जानें इसके खतरनाक प्रभाव और नियंत्रण के उपाय