Next Story
Newszop

सामूहिक विवाह फिजूलखर्ची और आडम्बर रोकने में उपयोगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Send Push

– सोनकर समाज के विवाह समारोह में वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री

भोपाल, 30 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह फिजूलखर्ची को रोकने, आडम्बर और दिखावे पर नियंत्रण और समय की बचत की दृष्टि से उपयोगी हैं. ऐसे विवाह समारोह सरकार द्वारा प्रोत्साहित किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा इंदौर में सोनकर समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

मप्रः गन्ने का एफआरपी 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने पर मुख्यमंत्री ने माना प्रधानमंत्री का आभार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए गन्ने का एफआरपी(उचित एवं लाभकारी मूल्य) 355 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने के किसान हितैषी निर्णय पर आभार माना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के लगभग 5 करोड़ किसानों को ऐतिहासिक उपहार दिया है. इससे मध्य प्रदेश के किसान भी लाभान्वित होंगे. साथ ही देश भर के चीनी मिलों में कार्यरत लगभग 5 लाख श्रमिकों को भी लाभ होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस निर्णय के लिए प्रदेश के किसानों और उनके परिवारों की ओर से वे प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now