नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए. अब कुल मरीजों की संख्या 618 तक पहुंच गई है. इस बीच, मलेरिया विभाग ने कासना बरौला और सदरपुर को डेंगू हॉट स्पॉट घोषित किया है. इन क्षेत्रों से तीन से चार डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसके बाद विभाग ने इन इलाकों में विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
जिला मलेरिया अधिकारी कृति श्रुति वर्मा ने बताया कि टीम ने वाजीदपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में लार्वा जांच अभियान चलाया. लेकिन इन क्षेत्रों में कोई लार्वा नहीं पाया गया. अधिकारी का कहना है कि तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, नोएडा के आसपास के दिल्ली के इलाकों से भी लोग यहां आकर डेंगू के टेस्ट करा रहे हैं और पॉजिटिव मिल रहे हैं. क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान इसके मामलों की जानकारी मिल रही है. इन मरीजों की जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि वह उस क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर सकें.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




