मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जिला कारागार में गुरुवार को भैया दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से मिलाई के लिए विशेष इंतजाम किये गये. जेल में बंद भाइयों को तिलक करने के लिए सुबह से ही बहनों की लंबी-लंबी कतार जेल गेट पर नजर आईं. दाेपहर तक लगभग 800 से अधिक बहनों ने अपने भाइयों के तिलक किया. वहीं कुछ पुरुषों ने जेल में बंद बहनों के पास पहुंच कर भैया दूज मनाया.
भैया दूज के त्योहार पर तिलक करने के लिए सुबह से जेल गेट पर महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया था. जिला कारागार के मुख्य द्वार पर तलाशी के बाद बहनों को तिलक की सामग्री और मिष्ठान के साथ अंदर प्रवेश दिया गया. जेल परिसर में उन्हें भाइयों से मिलने का अतिरिक्त समय दिया गया. इसके लिए परिसर में टेंट भी लगाया गया. ताकि सभी एक जगह बैठ कर तिलक कर सकें. इस दौरान लंबे समय बाद जेल में बंद भाइयों से मिल कर किसी की आंख से आंसू छलके तो कोई बहन भाई से लिपट कर रोने लगी. बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक करके उनके दीर्घायु की कामना की.
जेल प्रशासन की ओर से बहनों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था भी की गई . बंदियों को भी हलवा पूड़ी खिलाया गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि भैया दूज पर बंदियों और उनसे मिलने वालों को दिक्कत न हो इसके लिए कुछ छूट भी दी गई. दाेपहर तक 800 से महिलाओं व बालिकाओं और कुछ पुरुषों ने जेल पहुंच कर भैया दूज का त्योहार मनाया.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

AUS-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका ! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

Train Caught Fire: समस्तीपुर के सोनबर्षा के पास अमृतसर-पूर्णिया जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

उमेश यादव बर्थडे: भारतीय पिचों पर विदेशी पिचों से ज्यादा सफल तेज गेंदबाज

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में पाकिस्तानी तालिबान की क्या भूमिका है?

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन




