Next Story
Newszop

रिश्वत लेते रोजगार सेवक रंगे हाथ गिरफ्तार

Send Push

लातेहार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निराेधक ब्यूराे (एसीबी )पलामू की टीम ने मंगलवार को लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के बरवैया पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक चंदन कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एक लाभुक को सूअर शेड की योजना स्वीकृत हुई थी। सूअर शेड निर्माण पूरा हो गया था। पैसे निकासी के लिए रोजगार सेवक की ओर से पांच हजार रुपये घूस मांगा जा रहा था। परेशान होकर लाभुक ने इसकी सूचना एसीबी टीम को दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने लाभुक के जरिये लगाए गए आरोप का सत्यापन किया। जब आरोप पूरी तरह सत्य पाया गया तो एसीबी की टीम ने लाभुक को पैसे देकर रोजगार सेवक के पास भेजा। आरोपित रोजगार सेवक ने लाभुक को अपने आवास पर ही बुला लिया। रोजगार सेवक ने जैसे ही रिश्वत के पैसे लिए वैसे ही एसीबी की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात पलामू निगरानी की टीम ने आरोपित रोजगार सेवक को अपने हिरासत में लेकर पलामू ले गई।

इधर लाभुक का कहना है कि रोजगार सेवक के द्वारा उसे पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर उन्होंने पलामू एसीबी से मदद मांगी । इसके बाद आरोपित गिरफ्तार हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Loving Newspoint? Download the app now