फरीदाबाद, 22 जून (Udaipur Kiran) । दुकान के गल्ले से हजारों रुपए की नकदी चुराने के मामले में क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में देवेंद्र निवासी संजय कॉलोनी सेक्टर 23 ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने घर में ही एक परचून की दुकान चलाता है। नौ जून को वह अपने परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी में बाहर गया हुआ था। जब वापिस घर आया तो देखा कि दुकान के अंदर का सारा सामान भिखरा हुआ था। और दुकान के गल्ले में रखे 70 हजार 100 रुपए गायब मिले। कोई ना मालूम दुकान से चोरी कर ले गया। जिस पर थाना मुजेसर में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजा(22) निवासी गॉव गोच्छी व रोहित(24) निवासी गॉव मादलपुर धौज फरीदाबाद को सेक्टर 56 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों दोस्त है तथा नशा करने के आदी हैं। जिन्होंने छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया और दुकान के गल्ले से रुपए चोरी कर लिये। आरोपियों ने चोरी किए हुए रुपयों में से 40 हजार रुपये बरामद कराये हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब, पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…ˈ
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
प्रेमिका के फोन न उठाने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज