नई दिल्ली, 21 जून (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले की ऑपरेशन सेल की टीम ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित उपचार कराने के लिए भारत आए थे, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वे यहीं अवैध रूप से रह रहे थे। आरोपित दिल्ली में अवैध रूप से रहने के लिए होटलों का इस्तेमाल कर रहे थे।फिलहाल पुलिस ने आरोपित मोहम्मद रोहन, सुहेल अहमद, अबू कैस और मोहम्मद जुबराज को एफआरआरओ की मदद से बांग्लादेश वापस भेज दिया है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि इंस्पेक्टर हरि सिंह, इंचार्ज एंटी स्नैचिंग सेल की टीम को बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में सूचना मिली कि वह वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी महिपालपुर क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसआई कमल कांत ने सूचना की पुष्टि की और उनकी तलाश में छापेमारी की और टीम ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि सभी पकड़े गए लोगों का वीजा समाप्त हो चुका था।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने इलाज के लिए भारत का वीजा लिया था और पुर्तगाल का वीजा प्राप्त किया था। दिल्ली में रहने के दौरान वे कई होटलों में रुके थे। पुलिस ने सभी को पूछताछ के बाद एफआरआरओ को सौंप दिया। जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।
————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
WATCH: किसी दूसरी लड़की से बात कर रहे थे शुभमन गिल, चोरी-चोरी देखती रहीं सारा तेंदुलकर
महिला ने की इतनी ऑनलाइन शॉपिंग कि पार्सल्स को रखने के लिए घर पड़ गया छोटा, खरीदना पड़ा नया फ्लैट, चौंका देगा मामला
SI पेपर लीक मामले में सरकार की याचिका खारिज! कोर्ट ने मीडिया पर पाबंदी से किया इनकार, जानिए क्या कहा कोर्ट ने ?
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत, समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा˚
राजस्थान का कम चर्चित लेकिन बेहद खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन है बाँसवाड़ा, वायरल वीडियो में जानिए कैसे पहुंचे और क्या देखें ?