झुंझुनू, 29 अप्रैल . झुंझुनू जिले में एक तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के बहाने एक युवती से बलात्कार कर वीडियो बनाया और फिर निकाह के लिए दबाव डालने लगा. मामला गुढ़ागौड़जी थाना इलाके का है. 26 अप्रैल को एक कॉम्पलेक्स में तांत्रिक ने लड़की से छेड़छाड़ की तो उसने पुलिस में केस दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी साथी एक महिला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इकराम खान (28) पुत्र चिनेशर खान निवासी मालाना, थाना गडरा रोड, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है. साजिश में शामिल एक महिला की तलाश कर रहे हैं.
पीड़िता के भाई ने पुलिस को 26 अप्रैल को छेड़छाड़, किडनैप की कोशिश, बलात्कार और ब्लैकमेल की रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने बताया कि कुछ महीने पहले घर में परिजन बीमार थे. एक महिला घर आई थी. उसने तांत्रिक उपायों से परेशानियां दूर करने का झांसा दिया. कहा कि मैं बाड़मेर के एक मौलवी से तांत्रिक से उपाय करवा दूंगी. इससे सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.
इसके बाद वह एक मौलवी को लेकर घर आई. मौलवी ने अपना नाम इकराम खान बताया. मौलवी ने उसकी मां को घर के बाहर बैठाकर मेरी बहन (पीड़िता) के कमरे में ले गया. सुबह वह घर से चला गया. कुछ दिन बाद महिला फिर घर आई और बहन को मौलवी इकराम खान के साथ जाने को कहा. पीड़िता पर उससे निकाह करने का भी दबाव बनाया. बहन ने विरोध किया तो उस महिला ने उसे धमकाया कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसके साथ बुरा होगा और उसे जान से मार दिया जाएगा.
रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने बताया कि 26 अप्रैल को बहन कॉलेज गई थी. तब मौलवी इकराम खान ने उसे धमकाया और एक कॉम्प्लेक्स में ले गया. वहां छेड़छाड़ की और पहले से बनाए गए अश्लील वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद अपहरण कर ले जाने की कोशिश की. बहन के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद तत्काल ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घर आकर आपबीती बताई.
रिपोर्ट में बताया कि जिस रात तांत्रिक ने घर आकर तंत्र-मंत्र किया गया था. उस दौरान युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और बलात्कार किया था. आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो भी बनाया था. जिसके जरिये वह लड़की को निकाह के लिए ब्लैकमेल कर रहा था.
—————
/ रमेश