भागलपुर, 18 मई . जिले में कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पुल के पास बीती देर रात बाइक और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो में सवार तीन लोग घायल हो गए.
मृतकों की पहचान अनीश कुमार (27 वर्ष), ग्राम तेघड़ा, रनगांव, जिला मुंगेर तथा दशरथ सिंह (55 वर्ष), ग्राम महेशलेटी, चारा बड़गांव, थाना सजौर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दशरथ सिंह, अनीश के फूफा थे. आज छुट्टी होने के कारण दोनों एक साथ मोटरसाइकिल से दशरथ सिंह के घर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
अनीश कृषि सामग्री की खरीद-बिक्री से जुड़े थे. जबकि दशरथ सिंह भागलपुर स्टेशन के पास एक वस्त्र स्टॉल पर काम करते थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कार्पियो आमने-सामने आ गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क से काफी दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए..मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. वहीं, स्कार्पियो ने तीन पलटी खाई और उसमें सवार लोग भी घायल हो गए. स्कार्पियो कजरैली क्षेत्र की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही कजरैली थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया है. पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन जेएलएनएमसीएच अस्पताल पहुंच गए. घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
विपक्षी नेताओं में देशप्रेम की भावना नहीं, भारत की छवि धूमिल करते हैं : जीतन राम मांझी
नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का आंकड़ा पार करने पर बधाई संदेश के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में किसानों के खातों से 78 लाख की हेराफेरी, दो गिरफ्तार
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के संदर्भ में अभियुक्त के पिता का बयान
कोहली के सन्यास पर आया ही गया सौरव गांगुली का रिएक्शन, कहा - मैं भी आश्चर्य में हूं...