चंडीगढ़, 25 जून (Udaipur Kiran) । पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के आवास पवर छापा मारा। विजिलेंस की कार्रवाई कई घंटे तक जारी रही।
मजीठिया पिछले कई माह से इस कार्रवाई को लेकर मीडिया में दावा करते रहे हैं। बुधवार को एक तरफ विजिलेंस ने अमृतसर व चंडीगढ़ आवास पर छापा मारने के बाद जांच शुरू की, वहीं अकाली दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मजीठिया ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि इस कार्रवाई के लिए वह कई माह से बोल रहे थे।
बुधवार सुबह 15 अधिकारियों की एक टीम अमृतसर स्थित उनके ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर पहुंची। विजिलेंस के एसएसपी लखबीर सिंह मजीठिया के घर पर मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी नशे से जुडे़ मामले में की जा रही है। अमृतसर में 9 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
इस बीच चंडीगढ़ स्थित आवास पर भी विजिलेंस द्वारा जांच की जा रही है। छापेमारी को लेकर बिक्रम मजीठिया ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह अधिकारियों के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने आरोप लगाया है कि विजिलेंस के अधिकारी जबरदस्ती उनके घर में घुसे और उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की।
मजीठिया ने दावा किया है कि उनके विरूद्ध बीती रात एक झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला दर्ज करने के लिए पहले भी अधिकारियों को बोला गया था, जिन्होंने इनकार कर दिया सरकार ने उनके विरूद्ध कार्रवाई की।
बिक्रम मजीठिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जब भगवंत मान सरकार को झूठे ड्रग केस में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अब वह मेरे खिलाफ नया झूठा केस दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं। आज विजिलेंस के एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम ने मेरे यहां छापेमारी की। इस बीच अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने भी एक्स पर इस कार्रवाई की निंदा की है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
जयपुर के रामगंज में कहासुनी के बाद पथराव, सात लोग हिरासत में
टेंपो ट्रैवलर की ट्रक से भिड़ंत, तीन की मौत
कोलकाता में सोने के फर्जी आयात घोटाले का खुलासा, एलएमपीएल और चार अन्य के खिलाफ ईडी ने दाखिल की अभियोजन शिकायत
माब लिचिंग रोकने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
हाईकोर्ट सख्त: तीन पुलिसकर्मी निलम्बित, एफआईआर दर्ज