रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रिम्स पहुंचकर सड़क दुघर्टना में सभी घायलों एवं उनके परिवार से मुलाकात की.
वहां मौजूदा मुलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए परिजनों को हिम्मत और ढांढस बंधाया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जिम्मेवारी सिर्फ और सिर्फ Jharkhand के अबुआ सरकार की है. Chief Minister हेमंत सोरेन की सरकार ने कुरमी-कुड़मी को आदिवासी बनाने संबंधित मामले को केन्द्र सरकार को नहीं भेजा हाेता तो Jharkhand में आज आदिवासी समाज का आंदोलन नहीं होता. आंदोलन नहीं होता तो इस तरह की घटना भी नहीं होती.
मुंडा ने राज्य सरकार से जल्द सभी मृतक परिवारों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा की राशि देने. और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके अलावे उन्होंने घायलों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने पर जोर दिया.
मौके पर मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि इस घटना का जितना भी निंदा की जाए वह कम है. Jharkhand के अबुआ सरकार के रहते हुए भी पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलने अबतक सरकार के काेई आधिकारी जानकारी लेने नहीं पहुंचे. मरनेवालों की जानकारी भी लेना उचित नहीं समझ रहें हैं.
केन्द्रीय सरना समिति के प्रधान महासचिव अशोक मुंडा ने कहा कि दुर्घटना में शामिल मृतक के परिवार एवं सभी घायलों के परिवार से मिलकर खाना, पानी, फल एवं आर्थिक व्यवस्था दी गई है.
साथ ही सभी घायलों के परिजनों से कहा गया है कि जो दवा रिम्स में उपलब्ध नहीं है. जरूरत पडने पर सरना समिति उपलब्ध कराएगी. जबतक सभी घायलों का ईलाज रिम्स में चलेगा तब तक केन्द्रीय सरना समिति की ओर से घायलों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहेगी. मुलाकात करनेवालों में मुख्य रूप से बबलू मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पहान, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा, मुकेश मुंडा, आशीष मुंडा, संतोष मुंडा, अंजन मुंडा, संदीप मंडल, रवि सागर, पवन लोहार, राजीव रंजन, रजत, बौनी सहित अन्य लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि गुरुवार काे बुंडू में सड़क दुघर्टना में चार लाेगाें की माैत हाे गयी थी. जबकि पंद्रह लाेग घायल हाे गये थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

गुलशन देवैया Exclusive: 'कांतारा चैप्टर 1' के बाद मुझे लगता है, मेरा रेट बढ़ेगा, मैं किसी को गॉडफादर नहीं मानता

स्मार्टफोन की जगह अच्छी पुस्तकों में करें अपने समय का निवेश, सीएम योगी की बच्चों से अपील

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने किया 3-0 से क्लीन स्वीप

बवासीरˈ इस दर्दनाक समस्या को और न सहें! जानिए राजीव दीक्षित जी के अचूक स्वदेशी उपाय﹒

राहत की खबर, सिडनी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट





