भाेपाल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कई जिलों में किसान खाद की कमी के कारण परेशान हैं। स्थिति ये है कि खाद वितरण केंद्रों पर किसान सुबह चार बजे से लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इसे मामले पर कांग्रेस लगातार सरकार से पर्याप्त खाद आपूर्ति की मांग कर रही है। कमलनाथ ने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में खाद की कमी का मामला उठाते हुए सरकार से तुरंत इसका समाधान करने की मांग की है।
कमलनाथ ने गुरुवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा छिंदवाड़ा ज़िले में खाद-आपूर्ति की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। आज सुबह अमरवाड़ा में खाद न मिलने से परेशान किसानों ने सड़क पर धरना दिया। इससे पहले कल छिंदवाड़ा में भी किसानों को इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करना पड़ा था। देखने में यह आ रहा है कि प्रशासन सिर्फ़ आश्वासन दे रहा है और खाद की आपूर्ति नहीं करा रहा है। किसानों की शिकायत है कि सुबह चार बजे से लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल रही है। कई किसानों का यहाँ तक कहना है कि ख़ाद तो दूर की बात, उन्हें खाद की बोरी लेने के लिए टोकन भी नहीं दिया जा रहा है ताकि वे बतायी गई तारीख़ पर आकर खाद प्राप्त कर सकें।
पूर्व सीएम ने आगे लिखा किसानों के सामने संकट यह है कि इस समय उनकी फ़सल को खाद की आवश्यकता है, अगर हफ़्ते भर बाद खाद मिलती है तो उनके लिए उस खाद का मिलना या ना मिलना किसी काम का नहीं होगा। ज़ाहिर है कि प्रशासन को यह सब बातें पहले से पता है कि किसानों को किस समय खाद की आवश्यकता होगी, लेकिन जानबूझकर किसानों को परेशान करने के लिए खाद की समुचित व्यवस्था नहीं की गई और न ही उसके वितरण की कोई पारदर्शी प्रणाली बनायी गई।
कमलनाथ ने कहा कि मैंने कल भी चेतावनी दी थी और आज फिर कह रहा हूँ कि प्रशासन तत्काल किसानों को राहत पहुँचाए। किसानों को झूठे आश्वासन देना बंद करे। किसानों को जितनी खाद की आवश्यकता है, उतनी उपलब्ध कराए।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना