Next Story
Newszop

अनूपपुर : देशभक्ति की भावना को जागृत करने जिले में चलाया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान-कलेक्टर

Send Push

कलेक्टर की अगुवाई में तिरंगा बाइक रैली, हर घर तिरंगा फहराने का किया गया आह्वान

तिरंगामय होकर देशभक्ति के तरानों से गूंजा अनूपपुर, बच्चों से लेकर वृद्धों तक सबके हाथों में दिखा तिरंगा

अनूपपुर 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश का आन-बान-शान और गौरव है। स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना के प्रकटीकरण का त्यौहार है। हजारों क्रांतिकारियों ने अपनी जान न्यौछावर कर यह आजादी हमें भेंट की है। आज समय आ गया है कि हम उनके ऋण को उतारें। मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता’’ अभियान वीर क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का उत्सव है। देशभक्ति की भावना को जागृत करने चलाये जा रहें अभियान में मंगलवार को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अंतर्गत कलेक्टर की अगुवाई में निकली बाइक रैली कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने उक्‍त बातें अपने संबोधन में कहीं।

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से बाइक रैली के माध्यम से आह्वान किया कि अनूपपुर जिले के हर गाँव, हर कस्बे, हर वर्ग का व्यक्ति अपने घरों, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों में तिरंगा लहराने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सभी जिलेंवासी अपने घर, प्रतिष्ठान, संस्थान, निजी एवं शासकीय कार्यालय में तिरंगा फहरायें। हम सभी इस अभियान से ऐसे वातावरण का निर्माण करें, जो हमारे देश की ‘‘अनेकता में एकता’’ के ध्येय का प्रत्यक्ष उदाहरण बने।

कलेक्टर बाइक में सवार होकर हुए शामिल

‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’अभियान में देश भक्ति और उत्साह से लबरेज तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ कलेक्टर ने अमरकंटक तिराहे से हरी झंडी दिखाकर किया। कलेक्टर बाइक पर सवार होकर तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत रैली में सहभागिता की। रैली अमरकंटक तिराहा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने से होती हुई तुलसी महाविद्यालय पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। यात्रा में शामिल सभी नागरिक हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति के उत्साह से लबरेज थे। गगनभेदी नारों और देशभक्ति गीतों से गलियां-चौराहे गूंज उठे। युवा ऊर्जा और देशप्रेम का अनूठा संगम नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर गया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर भूपेंद्र सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि, नागरिक, युवा, महिलाएं तथा पत्रकार, शासकीय सेवक उपस्थित शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now