अगली ख़बर
Newszop

जबलपुर : लोगों के चक्काजाम के बाद पुलिस की कार्रवाई,चाकू लिए पांच आरोपित गिरफ्तार

Send Push

जबलपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मप्र के जबलपुर थाना माढ़ोताल क्षेत्र में राहगीरों को रोककर अवैध रूप से रुपए मांगने और चाकू चमकाकर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम ने पवन ढाबा में दबिश देकर पांचों आरोपितों रिषी ठाकुर, राज, प्रथम सिंह, राज और निहाल नायक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से तीन बटनदार चाकू मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

आरोपीतों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने वर्चस्व का प्रदर्शन भी किया था . उक्‍त मामले में एक आरोपि‍त अब भी फरार है. उल्लेखनीय है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन और चक्काजाम किया था जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और Monday को आरोपियों को पकड़ लिया. मामले में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपि‍त ऋषी ठाकुर और राज ठाकुर उर्फ भवानी पर पहले से भी चार-चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. प्रकरण का एक अन्य आरोपि‍त नितिन ठाकुर फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें