-दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की परेड में एनसीसी कैडेट्स के साथ परेड में हुई शामिल
मुरादाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी होनहार बेटी महक शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर एनसीसी कैडेट्स के साथ कदमताल करती नजर आईंमूंढापांडे के रामपुर भीला की रहने वाली महक को आज दिल्ली में राजपथ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में प्रतिष्ठित एनसीसी परेड में हिस्सा लेने का मौका मिला। है। महक की इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। महक वर्तमान में दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर स्थित कालिंदी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की सक्रिय सदस्य हैं।
महक के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने के बाद उनके माता-पिता बेहद खुश नजर आ रहे हैं। महक के पिता साबिर हुसैन किसान हैं। उन्होंने बताया कि बेटी के स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने की खबर मिली तो उन्हें एक पल तो यकीन नहीं हुआ था। आज टीवी पर लाइव परेड में बेटी को देखने का अवसर मिला। उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी बेटी की बड़ी उपलब्धि है।
मां तरन्नुम ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है। उनकी बेटी देश की ऐतिहासिक परेड में शामिल हुई। यह उनके पूरे परिवार व उनके गांव की उपलब्धि है। कई परिचितों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बधाई दी है। पूरा गांव खुश है। मां तरन्नुम के अनुसार महक का लक्ष्य भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में चयन पाकर देश की सेवा करना है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटीˈ दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा!ˈ किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीन
मुझे सहेली के पापा पसंद है उनके बिना मनˈ नहीं लगता जब हम साथ होते हैं तो..
Foreign Currency Reserve: डॉलर और सोने में हुई बढ़ोतरी तो 4.74 अरब डॉलर बढ़ गया अपना विदेशी मुद्रा भंडार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान