जयपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । बजाज नगर इलाके में ज्वेलरी शोरूम में लूट का प्रयास की वारदात का पर्दाफाश करने वाली गाजियाबाद गैंग के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने बदमाशों के पास से एक किराए पर ली गई कार भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों द्वारा इसी किराए की कार से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने अर्जुन नगर अंडरपास के पास पीएस ज्वेलरी शोरूम पर 16 जून को डकैती करने के प्रयास मामले में कन्हैया मौर्य (21), राहुल यादव (21),शिवम प्रजापति उर्फ शुभम (19), रितिक भारती (24),सुदेश कुमार (19) और संदीप (21) को (बापर्दा) गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी टीला मोड़ जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) इलाके के रहने वाले है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन गेमिंग खेलने के आदि है जो ऑनलाइन सट्टे में काफी पैसे हार जाने से कर्जा होने के कारण मुख्य आरोपी कन्हैया मौर्य जो महेश नगर में ही रहता है और मूलरूप से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने घर के नजदीक अर्जुन नगर फाटक के पास स्थित ज्वेलरी की दुकान की दो दिन तक रेकी करते रहे। जिस के बाद बदमाश कन्हैया मौर्य ने अपनी दोस्तों को गाजियाबाद से जयपुर बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
वारदात की गंभीरता को देखते हुए वारदात में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिये टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने दिन रात कड़ी मेहनत करते हुए घटनास्थल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करते हुए मुखबिर से सूचना एकत्रित की गई तथा इस दौरान ही वारदात करने में काम ली गई कार के बारे में अहम जानकारी निकाली। कार डौर कार रेंटल के ऑफिस जंक्शन जयपुर से रेंट पर आरोपी कन्हैया मौर्य व राहुल यादव ने ली थी। कार रेंटल के ऑफिस से बदमाशों के नाम पता के बारे जानकारी करके वारदात में शामिल बदमाशों को पकडा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Petrol-Diesel Price: गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर लें एक लीटर पेट्रोल की कीमत
राजस्थान में रेल क्रान्ति! यहांबन रहा देश का पहला हाई स्पीड ट्रायल ट्रैक, 200 किमी/घंटा से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
'जान जाए पर टारगेट न जाए!' बारिश में भीगते सेल्समैन ने बताई मजबूरी, कंपनी के टॉक्सिक कल्चर पर कसा मजेदार तंज
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' मामले में सुनवाई
सीरिया के स्वैदा में संघर्षविराम पर मंडराया खतरा, बढ़ी सांप्रदायिक हिंसा