रेवाड़ी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी के बावल कस्बे में सोमवार सुबह लोगों में हड़कंप मच गया जब पता चला की चोरों ने बीती रात एटीएम में कैश चोरी का प्रयास किया। चोर गैस कटर लेकर पहुंचे, लेकिन मशीन से पैसा निकालने में नाकाम रहे। मशीन में आग लग गई। जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील के सामने मुख्य बाजार में स्थित एटीएम बूथ में चोरों ने पहले बूथ के शटर का लॉक गैस कटर से काटा उसके बाद अंदर घुसकर कैमरों पर स्प्रे कर दिया, ताकि कोई फुटेज न बन सके।
इसके बाद उन्होंने मशीन को काटने की कोशिश की लेकिन मशीन से कैश नहीं निकाल पाए। सोमवार को जब लोगों ने शटर टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और एटीएम कंपनी के अधिकारियों को बुला लिया गया है। बावल शहर के मुख्य बाजार में हुई घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है।
बीच बाजार घटना के कारण अब व्यापारी डरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले भी बावल शहर में कई दुकानों के ताले टूटे थे। जिसके बाद बावल बाजार बंद का निर्णय लिया गया तो पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ा था। बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि उनकी टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। पूरा प्रयास है कि बहुत जल्दी आरोपियों को पकड़ कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
जमशेदपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
झारखंड के बासुकीनाथ धाम में दिखा आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
दिल्ली से बरामद हुई गुमशुदा हिंदू लड़की, आरोपित नाजिम को भी पुलिस ने दबोचा
दिल्ली सरकार ने 65 से ज्यादा ग्रीन कैटेगरी इंडस्ट्रीज को दी राहत, डीपीसीसी से मिलने वाली स्वीकृत देरी को किया खत्म
विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने महाराष्ट्र विधान भवन में देखी दोनों सदनों की कार्यवाही