Next Story
Newszop

ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसद टैरिफ लगाया

Send Push

वाशिंगटन, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसद टैरिफ की घोषणा की है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कल कहा कि दक्षिण कोरिया और जापान को पहली अगस्त से अपने निर्यात पर 25 प्रतिशत का नया टैरिफ वहन करना पड़ेगा। उन्होंने दर्जनों अन्य देशों के खिलाफ अधिक टैरिफ पर प्रतिबंध को भी पहली अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। यह कल से प्रभावी होने वाला था।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, इसके बाद बाजार में गिरावट आई। निवेशकों ने दरों को अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों के लिए उचित नहीं माना। ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर टैरिफ की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई पत्र भी पोस्ट किए। इनमें अन्य देशों पर उच्च टैरिफ का विवरण दिया गया- म्यांमार और लाओस के लिए 40 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका के लिए 30 प्रतिशत और कजाकिस्तान और मलेशिया के लिए 25 प्रतिशत।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन माह से ट्रंप प्रशासन एक दर्जन से अधिक देशों के साथ व्यापार समझौते करने की कोशिश कर रहा है। अब तक, अमेरिका ने केवल ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही प्रारंभिक समझौते किए हैं। जापान और दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत अन्य देशों की तुलना में धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। जापान और दक्षिण कोरिया ट्रंप प्रशासन के साथ समझौता करने में हिचकिचा रहे हैं। उन्हें चिंता है कि भविष्य में उन पर और अधिक टैरिफ थोपा जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now