विद्यार्थियों को विदेशी भाषाओं में दक्षता प्रदान करना ही उद्देश्य : प्रो. नरसी राम बिश्नोईहिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स—फ्रेंच व जर्मन के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन कोर्स का उद्देश्य विद्यार्थियों को विदेशी भाषाओं में दक्षता प्रदान करना है, ताकि वे वैश्विक स्तर पर रोजगार और उच्च शिक्षा के अधिक अवसरों का लाभ उठा सकें।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे बताया कि आज के वैश्वीकरण के युग में भाषाओं का ज्ञान न केवल व्यक्तिगत विकास बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए भी अनिवार्य हो गया है। फ्रेंच और जर्मन जैसी भाषाएं न केवल यूरोप बल्कि विश्वभर में उच्च तकनीकी, पर्यटन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आईटी क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। इन दोनों कोर्सेज में 90-90 घंटे की प्रशिक्षण अवधि निर्धारित की गई है।विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंगला और कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. साक्षी जैन ने बताया कि सफल छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र उनके रेज्यूमे को और भी सशक्त बनाएगा। इन भाषाओं का ज्ञान विद्यार्थियों के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों, दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के द्वार खोल सकता है। साथ ही, विदेशी भाषाओं का ज्ञान उन्हें वैश्विक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। भाषा सीखना केवल शब्दों तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह सोचने के नए ढंग, सांस्कृतिक सहिष्णुता, और विश्व दृष्टिकोण को भी आकार देता है। इन कोर्सेज के माध्यम से छात्र विश्व के अग्रणी समाजों के साथ संवाद स्थापित कर सकेंगे और विविध क्षेत्रों में अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया : प्रतापराव जाधव
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˈ
रोजगार मेला : झारखंड के 25 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, कुल 172 अभ्यर्थी चयनित हुए
दमोह : जेल में तथाकथित कार्डियोलाजिस्ट एन.जान.केम ने मांगा दूध और अंडा
'सहकार से समृद्धि' की भावना के साथ कमजोर वर्ग को सशक्त बना रही राज्य सरकार