प्रयागराज, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव में शुक्रवार को कांवड़ियों के डीजे को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को किसी तरह शांत कराया और कांवड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शुक्रवार को मऊआइमा के सरायख्वाजा गांव में कांवड़ियों के डीजे की आवाज लेकर स्थानीय लोगों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष भिड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को शांत कराया और कांवड़ यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस संबंध में कांवड़ यात्रियों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज लिया गया है। हंगामा करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क