काठमांडू, 22 जून (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार देर शाम एक इराकी नागरिक को हिरासत में लिया।
भारतीय सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले इराकी नागरिक फौजी हामिद अल बयाती को गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी ने बताया कि गिरफ्तार 47 वर्षीय इराकी नागरिक बगदाद अल दोरा का रहने वाला है ।
हरेया पुलिस के कृष्ण पासवान ने इसकी पुष्टि की और बताया कि शनिवार देर शाम बॉडर पर दैनिक जांच के क्रम में संदेह के आधार पर इसे हिरासत में लिया गया। जांच में पाया गया कि भारत में प्रवेश करने वाले इराकी नागरिक के पास कोई वीजा नहीं है। यह नेपाल से आ रहा है। भारत में इसके आने के मकसद को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जांच एजेंसियों की मानें तो यह मैकेनिकल इंजीनियर है और इसके पासपोर्ट में भारत के वीजा का दो बार स्टैंप लगा हुआ है। इस बार बिना वीजा के ही दो बार भारत के विभिन्न शहरों में जाकर वह नेपाल आ चुका है। लेकिन तीसरी बार जाने की कोशिश के वह गिरफ्तार हो गया।
———————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल˚
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप˚
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला˚