मुरादाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल पश्चिम उत्तर प्रदेश इकाई ने कांवड़ मार्ग के मुस्लिम व्यापारियाें काे
अपना नाम न छुपाने और सभी वर्गों से कांवड़ियाें से अभद्र व्यवहार न करने की अपील की है। व्यापार मंडल ने जिले की सीमा
में कावंड़ियों पर पुष्पवर्षा करने की फैसला किया है।
रविवार को संपन्न हुई बैठक में उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जानी ने कहा कि कांवड़ मार्गों पर स्थित होटलाें व दुकानाें के नाम मुस्लिम व्यापारी न छुपाएं। शिवभक्त के मांगने पर मुस्लिम दुकानदाराें काे अपनी आईडी
दिखाएं। उन्हाेंने कहा कि 11 जुलाई से सावन मास शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी भाई कांवड़ियों के प्रति आस्था का सम्मान रखें, जिससे कांवड़ियों और व्यापारियों में भ्रम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी मुस्लिम व्यापारी अपना नाम न छुपाएं, बल्कि अपना धर्म सभी के सामने बिना डर के जाहिर करें। साथ ही अपनी आईडी यदि कोई शिव भक्त मांगता है तो उसे तुरंत दिखाएं, इससे धर्म की आड़ में किसी का उत्पीड़न नहीं होगा।
बैठक में प्रदेश महामंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। उन्होंने कहा कोई भी हिंदू मुस्लिम भाई कांवड़ियों के साथ गलत व्यवहार न करें। इस मौके पर आदेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सुप्रीत खन्ना, पंकज गुप्ता, निजाम हैदर, उस्मान अली, प्रदीप अग्रवाल, अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
——————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Orange ALERT: अगले 3 घंटे में हो सकती है मूसलधार बारिश, IMD ने 7-8 जुलाई के लिए भी जारी की चेतावनी
Health Tips: डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं बेलपत्र, इस प्रकार करें सेवन
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को इंदौर में रोजगार पाने का सुनहरा मौका
भारी बारिश के चलते आज और कल स्कूलों में जबलपुर, उमरिया और मंडला जिले में अवकाश घोषित
गैस उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट: बिना ई-केवाईसी नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था