पलवल, 27 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को पलवल के गांव चिरवाड़ी में रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मार्ग सुगम आवागमन और स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार का संकल्प है कि हर गांव तक रास्ते पक्के हों। बेहतर आधारभूत सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को मिलें और बिना भेदभाव के हर क्षेत्र का तेजी से विकास हो।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य कर रही है। आमजन मानस की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्धि में अपनी सहभागिता करने के लिए हर एक व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं से आह्ववान करते हुए कहा कि वे खेलों से जुड़ें और नशों से दूर रहें।
उन्होंने कहा कि यह कार्य जनता की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खेल मंत्री गौरव गौतम का फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
एमपी में जमने से पहले ही बड़े अफसरों के उखड़ जा रहे पैर! क्या 'रीसेट मोड' में है मोहन सरकार
Darbhanga News: बाइक पर अचानक उल्टी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत; ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार की गई जान
भजनलाल सरकार ने इस खास योजना के तहत दिया 468 करोड़ रुपये का बोनस, सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़
Caratlane का UP में बड़ा प्लान, लखनऊ समेत 15 शहरों में खुलेंगे स्टोर, प्राइस से लोकेशन तक सारी डिटेल जानें
राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत उजागर कर रहे हैं : आनंद दुबे