New Delhi, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली उच्च न्यायालय ने नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में सजा काट रहे विकास यादव की फरलो याचिका पर सुनवाई करते हुए नीतीश कटारा के परिवार और तिहाड़ जेल को नोटिस जारी किया है. जस्टिस रविंद्र डूडेजा की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को करने का आदेश दिया.
कोर्ट ने विकास यादव की याचिका पर नीतीश कटारा की मां नीलम कटारा, भाई अजय कटारा, तिहाड़ जेल के निदेशक और दिल्ली सरकार के गृह सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. विकास यादव ने तिहाड़ जेल के महानिरीक्षक से फरलो पर तीन हफ्ते के लिए रिहा करने की मांग की थी जिसे नामंजूर कर दिया गया था. जेल प्रशासन ने विकास यादव के खिलाफ अपराध की गंभीरता, पीड़ित के परिवार की सुरक्षा का हवाला देकर किए जा रहे विरोध को देखते हुए अर्जी खारिज कर दिया था.
विकास यादव ने जेल महानिरीक्षक के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. याचिका में विकास यादव ने कहा है कि 25 साल की सजा में उसने 23 साल से ज्यादा हिरासत में गुजार दिए हैं. विकास यादव ने कहा है कि वो अपनी मां की देखभाल और शादी के लिए चार माह के अंतरिम जमानत पर था लेकिन उसने जमानत की किसी भी शर्तों का उल्लंघन नहीं किया था.
उच्चतम न्यायालय ने 3 अक्टूबर, 2016 को विकास यादव की सजा घटाकर 25 साल कर दी थी. विकास यादव यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव का बेटा है. 17 फरवरी, 2002 को नीतीश कटारा की हत्या कर दी गई थी. नीतीश कटारा का विकास यादव की बहन भारती यादव के साथ प्रेम संबंध था. यह प्रेम संबंध यादव परिवार को मंजूर नहीं था.
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
You may also like

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा





