हुगली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिले के आरामबाग से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवक और उसके तीन दोस्तों के साथ घूमने गई दो बहनों में से एक के साथ कार में गैंगरेप और दूसरी के साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार है। सभी आरोपित गोगाट इलाके के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपितों को शनिवार को आरामबाग महकमा अदालत में पेश किया गया।
पीड़ित युवतियों और उनकी मां के अनुसार, गुरुवार शाम आरामबाग की रहने वाली दोनों बहनें बाजार करने के लिए घर से निकली थीं। गौरहाटी मोड़ के पास उनकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिससे उनकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। उस युवक ने दोनों बहनों को अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्रस्ताव दिया। शुरुआत में दोनों बहनों ने मना कर दिया, लेकिन युवक के मनाने पर वे मान गईं। चार युवकों ने उन्हें कार में बैठाकर घुमाने के बहाने बाहर ले गए।
कई घंटे बीतने के बाद भी जब बेटियों का कोई अता-पता नहीं मिला, तो चिंतित परिवारवालों ने आरामबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू की और बर्दवान जिले के एकलखी इलाके से दोनों बहनों को बरामद किया।
घर लौटने के बाद पीड़ित बहनों ने बताया कि कार में उन्हें जबरन नशीला पदार्थ पिलाया गया और फिर एक बहन के साथ चारों युवकों ने बलात्कार किया। दूसरी बहन के साथ भी शारीरिक हिंसा की गई। इसके बाद पीड़ितों की मां ने फिर आरामबाग थाने में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के तुरंत बाद आरोपितों ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन शुक्रवार देर रात पुलिस ने तीन को आरामबाग के नैशराई इलाके से गिरफ्तार कर लिया। एक युवक अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीड़ित बहनों की मां ने कहा कि उन्होंने मेरी बेटी के साथ गैंगरेप किया और उसे यातना दी। मैं एक मां हूं, मेरी बस यही मांग है कि उन्हें फांसी दी जाए।
हालांकि कोर्ट ले जाए जाने से पहले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए आरोपितों ने कहा कि दोनों बहनों ने कार में उनसे लाखों रुपये की मांग की थी और पैसे नहीं देने पर झूठा आरोप लगाया गया है।
आरामबाग पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत खंगाल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
अनुपम खेर ने बताया 'तन्वी द ग्रेट' क्यों आ रही लोगों को पसंद, सुनाया जज्बातों से जुड़ा खूबसूरत किस्सा
PM Kisan 20वीं किस्त में देरी! किसानों के लिए सरकार की चौंकाने वाली सलाह आई सामने
एलन मस्क अब बच्चों के लिए बना रहे हैं नया AI ऐप, Baby Grok होगा नाम, मिलेंगे ये खास एआई फीचर्स
जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, पिपरासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश
लातेहार जिला मुख्यालय में पहुंचा जंगली हाथी