जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . यह कहानी है उस वीर सपूत की, जिसने 1947 में पाकिस्तान की कश्मीर हड़पने की साजिश को अपने साहस और रणनीति से नाकाम कर दिया. जम्मू से 35 किलोमीटर दूर बंगूना गांव (अब राजिंदरपुरा) में 14 जून 1899 को जन्मे ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह जम्वाल वंश के थे. वीरता उनके परिवार की परंपरा थी. उनके पूर्वज जनरल बाज सिंह ने चित्राल की रक्षा में बलिदान दिया था.
राजिंदर सिंह ने 1921 में जम्मू के प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज से स्नातक कर राज्य बलों में कमीशन अधिकारी के रूप में भर्ती ली. समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के बल पर वे 1942 में ब्रिगेडियर के पद तक पहुंचे और 24 सितंबर 1947 को जम्मू-कश्मीर राज्य बलों के चीफ ऑफ स्टाफ बने. जब 21-22 अक्टूबर 1947 की रात पाकिस्तान ने उड़ी-मुजफ्फराबाद सेक्टर से कश्मीर पर हमला किया, तब ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह ने मात्र 100 सैनिकों के साथ दुश्मन की 6000 सैनिकों की टुकड़ी को चार दिनों तक रोके रखा. उनके नेतृत्व ने महाराजा हरि सिंह को भारत संघ में शामिल होने का अवसर दिया और कश्मीर को बचा लिया.
27 अक्टूबर 1947 को लड़ते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके अदम्य साहस और नेतृत्व के लिए उन्हें स्वतंत्र भारत का पहला वीरता पुरस्कार महावीर चक्र मरणोपरांत प्रदान किया गया. राष्ट्र आज भी उन्हें कश्मीर के उद्धारकर्ता के रूप में नमन करता है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like

श्रीकृष्ण ने पहले ही कर दी थी कलयुग में होने वाली` इन 5 बातों की भविष्यवाणी. अब हो रही है सत्य साबित

विष्णु नागर का व्यंग्य: वाह रे लोकपाल! काम-धाम के नाम पर शून्य पर 70 लाख रुपए की चाहिए कार

जिस भांजे के लिए पूजा मिश्रा ने पति का घर, बच्चे और समाज सब छोड़ दिया, अब उसी ने तोड़ दिया रिश्ता — गाजियाबाद की इस बहू की कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे!..

बड़ी खबर LIVE: ट्रंप ने कनाडा पर फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', रीगन Ad विवाद के बीच लगाया 10% और शुल्क

ब्राह्मण-क्षत्रिय के बाद अब बसपा का मुस्लिम कार्ड, हर मंडल में बनी भाईचारा कमिटी, सर्वसमाज के लिए भी खास प्लान




