जयपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 48वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को टाईब्रेकर में 6-4 के अंतर से हराया. निर्धारित समय तक मैच 38-38 से बराबरी पर था.
मैच के दौरान यू मुंबा एक समय 10 अंक पीछे थी, लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया और 10 अंक की लीड भी बना ली. हालांकि जयपुर ने आखिरी पलों में दबाव संभाला और मैच को टाईब्रेकर में ले जाकर जीत दर्ज की.
जयपुर के लिए नितिन धनखड़ ने सुपर-10 प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए, जबकि मुंबा के लिए संदीप ने 14 अंक के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
मैच की शुरुआत जयपुर के वर्चस्व में रही. छह मिनट में ही टीम ने आलआउट लेकर 9-1 की लीड बनाई. इसके बाद मुंबा ने अंक लेने की कोशिश की और 10 मिनट बाद स्कोर 5-12 कर दिया. हाफटाइम तक मुकाबला कड़ा रहा और मुंबा एक अंक की बढ़त के साथ पहुंचे, लेकिन जयपुर ने लगातार सुपर टैकल और रेड के दम पर मैच बराबरी पर ला दिया.
टाईब्रेकर में जयपुर ने बेहतरीन रणनीति अपनाते हुए यू मुंबा को अपनी लीड में ढेर किया और इस सीजन में मुंबा की टाईब्रेकर में दूसरी हार सुनिश्चित की.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
क्या बिहार के ये प्रोजेक्ट पार लगाएंगे NDA की चुनावी नैया? BJP-JDU ने बनाया इलेक्शन का एजेंडा
दिन रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने
ग़ज़ा: इसराइली हमलों में मारे गए 80 से ज़्यादा फ़लस्तीनी, सेना ने क्या कहा?
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिनेमा जगत में फ्लॉप लेकिन बिजनेस की पिच पर Vivek Oberoi मचा रहे धमाल! इन बिजनेस से खूब छाप रहे पैसा