रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारिश में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) ने रांची को पीछे छोड़ दिया है। पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि रांची दूसरे स्थान पर रहा। एक जून से 11 जुलाई तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम में 336.6 मिमी के मुकाबले 863.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह सामान्य बारिश से 157 प्रतिशत अधिक है।
वहीं दूसरे स्थान पर रहे रांची में 308.3 मिमी की तुलना में 770.8 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 150 प्रतिशत अधिक है। वहीं तीसरे स्थान पर सरायकेला-खरसावां रहा, जहां 299.1 मिमी की तुलना में 689 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक है।
वहीं चौथे स्थान पर लातेहार जिला रहा। यहां 284.3 मिमी की तुलना में 646.3 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 127 प्रतिशत अधिक है। पांचवें स्थान पर रामगढ जिला रहा। यहां 297.7 मिमी के मुकाबले 663.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 123 प्रतिशत अधिक है।
राज्य के विभिन्न जिलों में आनेवाले दिनों में बारिश की सम्भवना है। 13 जुलाई को दक्षिणी जिले और इससे लगे मध्यवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।
इधर, पिछले 24 घण्टे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग के डीवीसी के इलाके में 93.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
शनिवार को रांची और आसपास के इलकों में सुबह से मौसम साफ रहा और हल्की धूप खिली रही। बाद में बादल छा गए।
रांची में अधिकतम तापमान 28.4, जमशेदपुर में 31.9, डालटेनगंज में 30.4 और बोकारो में तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कैसे डिकोड किया गया विमान का ब्लैक बॉक्स
Lindsay Graham Bill Of 500 Percent Tariff: रूस के मददगार देशों पर 500 फीसदी टैरिफ बिल के प्रावधान पर डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं सहमत, लागू होने पर भारत पर पड़ेगा गहरा असर
भारतीय क्रिकेट का 'वैभव' हैं सूर्यवंशी, घरेलू क्रिकेट में तपकर बनेंगे 'कुंदन'
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज