कोलकाता, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . तृणमूल विधायक की पत्नी के लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन पर पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कटाक्ष किया है. केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा कि राज्य विधानसभा सदस्य होने एवं भारी-भरकम भत्ता पाने के बावजूद, उनकी पत्नी से लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन करवाया जा रहा है. इससे साफ़ है कि तृणमूल को लूटने में कोई गुरेज नहीं है.
सुकांत बाबू ने लिखा, 17 अक्टूबर, 2025 का एक लक्ष्मी भंडार आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें फोटो के साथ नाम भी शामिल है, जिसके आधार पर यह आवेदन संभवतः किसी अभिनेता-तृणमूल विधायक की पत्नी द्वारा किया गया है! लगता है कि इस आवेदन में उस तृणमूल विधायक का नाम भी शामिल है, जिसकी हाल ही में West Bengal विधानसभा में प्रसव के लिए अस्पताल का भारी-भरकम बिल जमा करने के लिए आलोचना हुई थी.
राज्य का निवासी होने के नाते, मैं इस आवेदन की सच्चाई जानने के लिए अपनी रुचि तुरंत व्यक्त करता हूं.
उस प्रतिभाशाली विधायक के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ, मैं आपको सूचित करता हूं कि यदि यह आवेदन और इसमें दी गई सभी जानकारी सत्य है, तो आप समझ जाएंगे कि चुनाव से पहले तृणमूल विधायक वास्तव में काफी संकट में हैं!
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like

कार्तिक पूर्णिमा महास्नान आज, अयोध्या से गढ़ गंगा तक उमड़े श्रद्धालु, वाराणसी में 25 लाख दीपक जगमगाएंगे

राजसत्ता से जनसत्ता तक : बिहार विधानसभा इतिहास के लोकनिष्ठ 'राजपुरुष' राजा बहादुर कामाख्या नारायण सिंह

पश्चिम चंपारण जिला में 09 विधानसभा सीट है, जिसमें 07 पर भाजपा एक पर जदयू का कब्जा है

'अब मुसलमानों को गाली न देने लगें', तेजस्वी यादव के ओवैसी पर दिए बयान का साइड इफेक्ट

महिला नेˈ दिया 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा﹒





